Events and Activities Details
Event image

?????? ??? ???????????? ??????? ??? ?????? ?? ?????????


Posted on 27/03/2024

दिनांक 6 फरवरी 2024 को राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्लेसमेंट सैल की तरफ से "पर्यटन एवम हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं" विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र से डिपार्मेंट आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश धनखड़ ने बताया कि पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र में से एक है, यह विश्व जीडीपी में 7.6% योगदान देता है। भारत में युवाओं के लिए पर्यटन में अपार संभावनाएं होटल, ट्रांसपोर्ट, ट्रैवल एजेंसी, टूर ऑपरेटर, इवेंट मेंजमेंट, मेडिकल टूरिज्म आदि क्षेत्र में देखी जा सकती है। उन्होंने बताया के पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कामयाब होने के लिए व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल्स, लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ संदीप कुमार, सुखविंदर सिंह, प्रीति रानी आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।