Events and Activities Details
Event image

Science Quiz Competition


Posted on 10/10/2022

आज दिनांक 08/09/2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, चीका, कैथल में एक दिवसीय विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं यह आयोजन उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के आदेशानुसार किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविघालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार अरोड़ा ने किया, इस कार्याशाला का आयोजन महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा करवाया गया, इस कार्यशाला में प्रश्नोतरी मास्टर के रूप में कम्प्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार ने किया, उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में भौतिकी विज्ञान, रसायन विभाग, कम्प्युटर विज्ञान एवं गणित विषय की छात्राओं ने सात टीमों ने भाग लिया, प्रो. प्रियंका नैन ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रतियोगिता के नियम बताए तथा डा0 सोमबीर सिंह ने बताया की जो भी छात्राएं प्रतियोगिता में विजय बनेगी उनको दिनांक 11/10/2022 को होनी वाली जिला स्तरीय प्रतियोगता जो डा. भीम राव अम्बेडकर, राजकीय महाविद्यालय, जगदीशपूरा, कैथल में भेजा जाऐगा। इसी के साथ प्रो. दर्शन सिंह ने बताया कि विभाग प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन करवाने का मुख्य उदेश्य छात्राओं को विज्ञान के बारे में रू-ब-रू करवाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग 70 से 80 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. धर्म सिंह व प्रो. कवलजीत उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का परिणामः - प्रथम स्थान कविता एंड टीम बी.एस.सी. मैडिकल तृतीय वर्ष। द्वितीय स्थान ज्योति रानी एंड टीम बी.एस.सी. कम्प्युटर विज्ञान। तृतीय स्थान लवलीन एंड टीम बी.एस.सी. नाॅन मैडिकल।