Events and Activities Details
Event image

?????? ????? ??????????? ??? ??.?????? ??????? ??? ????????? ?? ?????


Posted on 10/10/2022

दिनांक 7.10.2022 आज महाविद्यालय में आयोजित दो.दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दुसरे दिन गायन, नृत्य, मिमिक्री और मोनोएक्टिंग विधाओं का आयोजन किया गया। महाविघालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार अरोड़ा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की व कार्यक्रम का आरम्भ माॅ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं ने छिपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं जिससे उनमें आत्मविश्वास के साथ-2 उनका सर्वागिंण विकास होता है। प्राचार्य द्वारा विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विजेता होना जरूरी नही हैं कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी विजेता होते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका एवं महाविद्यालय के संगीत विभाग की अध्यक्षा डॉण् भैरवी ने बताया कि छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ-चढकर उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर डा0 रजनी गुप्ता, प्रो. मिनाक्षी, प्रो. मनीष गोयल. प्रो. लक्की शर्मा, डा. भैरवी, प्रो. पुनीत कुमार, प्रो. गुरनाम सिंह, प्रो. सुखविन्द्रर व प्रो. प्रियंका नैन ने निर्णायक मंडल की अहम भूमिका निभाई जबकि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.अमित चैधरी एवं प्रो. अनिल कुमार सौदा ने विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की ओर उन्होने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में डा. भैरवी द्वारा सभी का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का टींचिंग व नाॅन टींचिग स्टाफ मौजूद रहा। आज हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैंः - नृत्य एकल ः प्रथम स्थान अमिशा उपाध्याय बी.काॅम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सयुंक्त रूप से शिवानी शर्मा,बी.ए.एम.सी. प्रथम और नैन्सी. बी.ए.द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान शिल्पा बी.एस.सी. प्रथम वर्ष। नृत्य समूह ः प्रथम स्थान अंजली व राखी बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान सिमरन व पूजा, तृतीय स्थान ममता व सिवानी, बी.ए.एम.सी. प्रथम वर्ष। गायन : प्रथम स्थान पारूल बी.ए. द्वितीय वर्ष, दूसरा स्थान मुस्कान, बी.काॅम द्वितीय वर्ष, तीसरा स्थान ज्योति, बी.टी.एम. प्रथम वर्ष।