Events and Activities Details |
World daughter Day celebration by NSS students
Posted on 11/10/2022
आज दिनांक 11/10/2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, चीका, कैथल में एन. एस. एस. इकाई द्वारा अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविघालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार अरोड़ा ने किया, प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोधिंत करते हुए कहा कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर स्त्रियों को सम्मान देने ओर समाज में उन्हे बराबरी का दर्जा देने के उदेश्य से अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
एन.एन.एस. इकाई की प्रभारी श्रीमती प्रियंका नैन ने बताया की छात्राओं को लैंंिगक असमानता के बारे में जागरूक करना हैं ताकि वे इस असमानता में शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, वेदभाव से सुरक्षा तथा हिंसा के विरोध में आवाज उठा सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. रोहतास कुमार, प्रो. प्रीति रानी, प्रो. शालिनी के साथ प्रो. कवलजीत मौजूद रहें।
|