| Events and Activities Details |
Haryana Day Celebration
Posted on 03/11/2025
आज दिनांक 3 नवंबर 2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, चीका में पर्यटन विभाग द्वारा हरियाणा दिवस के संदर्भ में "हरियाणा को जानो" थीम के अंतर्गत छात्राओं में हरियाणा के बारे में जागृति बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई गई जैसे रंगोली, प्रश्नोत्तर, भाषण तथा पेंटिंग आदि। पर्यटन विभाग की छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो लकी शर्मा ने कहा कि हरियाणा को जानना हरियाणा की छात्राओं के लिए बहुत ही आवश्यक है इसके बिना छात्राओं का ज्ञान अधूरा है। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हरियाणा विश्व सत्र पर एक बेहतर प्रदर्शन कर सकता है क्योंकि यहां पर ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, एग्री, फार्म, रूरल पर्यटन को बढ़ावा देने की बहुत ज्यादा संभावना है। इस अवसर पर प्रो सुखविंदर सिंह, प्रो सुनील राणा आदि उपस्थित रहे।
|