News Details
News image

?? ?????? ??????? ?????????? ?? ?????


Posted on 10/10/2022

आज दिनांक 10/10/2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, चीका, में दस दिवसीय सौदंर्य कार्यशाला का आज समापन किया गया। इस कार्याशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र कुमार अरोड़ा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जिसमें अपने सम्बोधन में उन्होने छात्राओं को इस दस दिवसीय कार्यशाला में ब्युटीशियन के क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया की इस तरह की कार्यशाला छात्राओं की रूचि को उनका प्रोफैशन बनाकर उनको स्वरोजगार के लिए तैयार करती है। इसके साथ महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ समिति को भी कार्याशाला को सफल बनाने पर बधाई दी। दस दिवसीय कार्याशाला में छात्राओं को बालों की सुंदरता को बढाने हेतु टिप्स के साथ-साथ चेहरे, त्वचा, नाखून, के साथ महिलाओं के ब्राईडल मेकअप करने के बारे में सिखाया गया। इस अवसर पर विनय कुमार सौदंर्य ट्रेनर ने छात्राओं को नाखूनों के स्वस्थ व सौदंर्य रखने के बारे में बताया। प्रो. मिनाक्षी ने बताया की इस कार्याशाला का मुख्य उदेश्य महाविद्यालय की छात्राओं को पढाई के साथ-साथ सौदंर्य विशेषज्ञ के क्षेत्र में रोजगार कैसे प्राप्त करें। इस अवसर पर मिस अंकु, (गे्रशियस सैलून) चीका से ट्रेनिंग के दौरान बहुत सी छात्राओं को दक्ष करने में सहायता की। इस कार्याशाला में महाविद्यालय की लगभग 150 से अधिक छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्याशाला के समापन पर प्रो. प्रीति रानी, प्रो. शालिनी, प्रो. मनीष गोयल, प्रो. फूल कुमार उपस्थित रहें।